PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: टेक कंपनी iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z6 Lite 5G है, जो कई शानदार से लैस है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50MP का कैमरा और 120HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से… 

    Price

    कंपनी के मुताबिक, iQOO Z6 Lite 5G के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये जिसे ऑफर के तहत ग्राहक 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और ऑफर में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस डिवाइस की बिक्री 14 सितंबर से Amazon और iQOO ई-स्टोर पर दोपहर 12:15 बजे से शुरू हो जाएगी। इस फोन को Stellar Green और Mystic Night कलर में पेश किया गया है। 

    Specifications

    iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच की स्क्रीन दी गई है, जो Full HD+ डिस्प्ले के साथ आती है। इसके साथ ही फोन में 120HZ का रिफ्रेश रेट भी। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 2 मॉडल पेश किए गए हैं। जिसमें 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल मौजूद हैं। यह फोन एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS पर काम करता है।

    Battery And Camera 

    iQOO Z6 Lite 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस फोन में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है। फोटोग्राफी की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 50MP का मेन बैक कैमरा और 2MP का दूसरा मैक्रो कैमरा दिया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा दिया है।