Motorola will soon launch Motorola X50 Ultra
मोटोरोला एक्स 50 अल्ट्रा (सौजन्य : ट्विटर )

मोटोरोला कंपनी 16 मई को चीनी मार्केट में लॉन्च करेगी Motorola X50 Ultra, हालांकि यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इस बात की अभी कोई भी जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।

Loading

नई दिल्ली : मोटोरोला कंपनी (Motorola Company) का कहना है कि उनके लिए साल 2024 बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस साल वे अपनी कंपनी के कई सारे स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। मोटोरोला कंपनी जल्द ही एक हाई-एंड स्मार्टफोन (High-End Smartphone) लॉन्च करने जा रही है, जो यूरोप में लॉन्च हुए Edge 50 Ultra का अपडेटेड मॉडल (Updated Model) होगा। इस फोन को Motorola X50 Ultra नाम दिया गया है। कंपनी ने एक टीजर में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वे 16 मई को X50 Ultra को चीनी मार्केट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस अपकमिंग फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर (Processor) होगा।

Android 14 OS

इस फोन में 16 जीबी LPDDR5X रैम होगी। इसका इंटरनल स्टोरेज 1 टीबी तक का होगा, साथ ही इस फोन में Android 14 Operating System हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। Motorola X50 Ultra में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।

4500 mAh बैटरी

इसकी बैटरी 4500 mAh की होगी, जो 125W की wired और 50W की वायरलैस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। टीजर से पता चलता है कि इस फोन के कलर वेरिएंट काफी डिसेंट हो सकते है। जैसे की कहा जा रहा है कि यह Edge 50 का अपडेटेड वर्जन हो सकता है, तो इसमें ज्यादातर फीचर भी इसी फोन के हो सकते हैं।

1TB Storage

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1,220 x 2,712 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, पीक ब्राइटनेस लेवल 2,500 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 प्रतिशत है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC से लैस है। इसमें 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 14 बेस्ड Hello UI के साथ आता है।