PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन (Realme New Smartphone In India) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T है, जिसे कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 का एक नया टोन-डाउन वर्जन है। इन दोनों ही फोन का डिजाइन देखने में लगभग एक जैसा ही है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…

    Price 

    Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। Realme GT Neo 3T को तीन कलर ऑप्शंस- डैश व्हाइट, ड्रिफ्टिंग येलो और शेड ब्लैक में पेश किया गया है।

    Offer

    Realme GT Neo 3T की पहली सेल 23 सितंबर को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक रियलमी चैनलों पर होगी। कंपनी का कहना है कि इस लेटेस्ट स्मार्टफोन पर ग्राहक को 7,000 रुपये तक के सेल ऑफर्स दिए जाएंगे, जिसके बाद फोन की शुरुआती प्रभावी कीमत 22,999 रुपये तक हो सकती है।

    Specifications

    Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन में 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट,1300nits की पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB से जोड़ा गया है। Realme का दावा है कि स्मार्टफोन में 8-लेयर हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर है।

    Camera And Battery

    कैमरे की बात करें तो Realme GT Neo 3T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा फोन का कैमरा ऐप सुपर नाइटस्केप मोड और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड जैसे मोड के साथ आता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।