file
file

    Loading

    मुंबई : आज के समय में मोबाइल लोगों के लिए उन जरुरी चीजों में से एक है। जिसके बिना समय बिताना और जरूरी काम करना बहुत मुश्किल है। लोगों के मोबाइल में कई जरूरी एप्लीकेशन्स (Mobile Application)होते है और उनके साथ पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) होते है। ऐसे में यदि आपका फोन अगर खो जाए या चोरी (Mobile Stolen) हो जाए तो यह बहुत ही टेंशन वाली बात होती है कि कहीं आपका डेटा लीक ना हो जाए या फिर कहीं इसका गलत इस्तेमाल ना हो जाए।

    आपको अब इस बात से जरा भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा आपके इस ने समस्या का हल निकाल लिया है। जिसकी मदद से अब आप अपना फोन घर बैठे-बैठे खुद ही ढूंढ सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को मिनटों में ट्रैक और ब्लॉक कर सकते हैं। 

    ऐसे कंप्लेन कर ट्रैक करें आपका फोन  

    • पुलिस स्टेशन में अपने फोन के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाएं। 
    • इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए पोर्टल http://www.ceir.gov.in/ पर जाएं। 
    • यहां फ्रंट स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन पर खोए मोबाइल का चुनाव करें। 
    • अब यहां पर अपने मोबाइल समेत मांगी गई मोबाइल डिटेल्स की सभी जानकारी दें। 
    • साथ ही मोबाइल का बिल भी अपलोड करें इसके साथ ही FIR की कॉपी भी अपलोड करें।  
    • फिर पर्सनल डिटेल्स को डेक्लरेशन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें।