kbc-2020-crorepati-nazia-nasim-could-not-answer-of-question-of-7-crores-rupees

सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12) के बुधवार के एपिसोड में एक कंटेस्टट ने इतिहास रच दिया।

Loading

मुंबई. सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC 12) के बुधवार के एपिसोड में एक कंटेस्टट ने इतिहास रच दिया। इस कंटेस्टट का नाम नाजिया नसीम (Nazia Nasim) है। नाजिया (Nazia Nasim) इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनी जिससे 7 करोड़ का सवाल पूछा गया। हालाँकि, नाजिया (Nazia Nasim) इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। वहीं, उनकी सभी लाइफलाइन खत्म हो चुकी थीं।

अमिताभ बच्चन ने नाजिया (Nazia Nasim) से 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट क्वेश्चन के लिए सवाल पूछा था। लेकिन, नाजिया (Nazia Nasim) इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। तो आइये बताते हैं आखिर अमिताभ बच्चन ने नाजिया से कौनसा सवाल पूछा था। 

सवाल- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?

A. कैथे सिनेमा हॉल

B. फोर्ट कैनिंग पार्क

C. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर

D. नेशनल गैलरी सिंगापुर

इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन ‘A’ कैथे सिनेमा हॉल था। नाजिया (Nazia Nasim) ने पूरा खेल बेहद अच्छी तरह से खेला। नाजिया के पास इस सवाल का जवाब देने के लिए एक भी लाइफ लाइन नहीं थी। इसलिए नाजिया (Nazia Nasim) ने समझदारी दिखाते हुए खेल को यहीं पर क्विट करने का फैसला किया। अमिताभ ने नाजिया को खेल को छोड़ने के समय एक शगुन का सिक्का और कैडबरी की तरफ से एक गिफ्ट हैंपर दिया।