11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 60 हजार पार 

ठाणे. ठाणे जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण परिसर में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सोमवार को शनिवार को मिले कोरोना मरीजों का रिकार्ड टूटते-टूटते रह गया और 1568 मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 29 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बहरहाल सोमवार को जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख, 60 हजार 271 हो गया है. इसमें से अब तक 4172 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. अब तक जहां सिर्फ शहरी क्षेत्र अर्थात ठाणे, शहर, कल्याण डोंबिवली, मीरा-भाईंदर और नवी मुंबई व भिवंडी क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, वहीं सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता दिखा. जो कि जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.  

ठाणे जिला में कोरोना का प्रादुर्भाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर रोकने के लिए उपाय योजना जारी है. फिर भी ठाणे, कल्याण डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा भाईंदर इन प्रमुख महानगर पालिका क्षेत्रों में प्रकोप तेजी से बढ़ा है. अब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

रविवार की तरह ही सोमवार को भी कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही हैं. सोमवार को यहां पर में 413 नए मरीज पाए गए हैं, जिससे यहां पर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 39172 हो गई हैं. जबकि पांच मृतकों के साथ कुल मृतक मरीजों की संख्या 773 हो चुकी है. 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 340 नए मरीज मिले और कुल आंकड़ा 33203 के ऊपर जा पहुंचा है. यहां पर सोमवार को सर्वाधिक आठ मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 938 तक पहुच चुका है. इसी नवी मुंबई मनपा में 345 नए मरीज के साथ आंकड़ा 33491 तक पहुंच गया है. यहां पर 5 लोगों की मौत के साथ कुल कोरोना मृतकों की संख्या 703 हो चुकी है. 

मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में 158 मरीजों के साथ कुल संख्या 16701 हो गई है. जबकि यहां पर 5 मरीज की मौत सोमवार को हुई है. वहीं यहां पर कुल मृतकों की संख्या 519 हो गई हैं. 

इसी तरह भिवंडी में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सोमवार को मिला है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 4749 हो गई हैं और कुल मृतकों का आंकड़ा 301 हो गया है. 

अंबरनाथ नगर परिषद में 31 नये मरीज मिले और यहां पर आंकड़ा बढ़कर 5848 हो गया है. मृतकों की संख्या 216 तक पहुंच गई है. इसी प्रकार बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 82 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 5616 हो गया है. साथ ही एक मरीज की मौत दर्ज की गई है और मृतकों की कुल संख्या 76 हो गई है.   

इसी तरह ठाणे ग्रामीण परिसर में रविवार की तरह ही सोमवार को भी 140 नए मरीज पाए गए यहां पर कुल मरीजों की संख्या 12791 हो गई हैं. जबकि दो मरीजों की मौत के साथ कुल कोरोना मृतकों की संख्या 374 तक पहुंच चुकी है.