Representative Image
Representative Image

    Loading

    ठाणे. बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना (Corona) का संक्रमण कम दिखा और 126 मरीज कम मिले है, लेकिन वहीं 5 मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस प्रकार गुरुवार को जिले में 1,782 नए केस (New Cases) सामने आए है, जबकि 70 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है।  इस प्रकार जिले में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 8311 तक पहुंच गई है, तो वहीं अब तक इस महामारी के चपेट में 496104 लोग आ चुके है। 

    ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) क्षेत्र में गुरुवार को सर्वाधिक 595 नए कोरोना के मामले सामने आये है, जबकि सर्वाधिक 21 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1624 और संक्रमितों की संख्या 128372 तक पहुंच गई है। दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगरपालिका है। जहां पर 339 कोरोना के नए केस सामने आए है। यहां पर 9 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1783 और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 125549 तक पहुंच गया है। 

    नवी मुंबई में मिले 198 नए मरीज

    •  नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 198 नए मरीज पाए गए है और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 95885 और मृतकों की संख्या 1483 तक पहुंच गई है। 
    •  भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सिर्फ 25 नए मरीज मिले हैं और चार मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर अब तक 10178 लोग इससे संक्रमित हो चुके है और 410 लोगों की मौत  हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 35 नए मरीज मिले है और एक मौत हो गई। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19611 और मृतकों की संख्या 453 तक पहुंच गई है।
    •  जिले के अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 52 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 18680 और मृतकों की संख्या 395 हो गई है। बदलापुर में 83 नए मरीज मिले है और 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19849 और मृतकों की संख्या 227 पर स्थिर है। 
    •  जिले के ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरबाड, शहापुर, भिवंडी और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमितों की संख्या के साथ ही मृतकों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। यहां पर पिछले 24 घंटे में 239 नए मरीज मिले है, जबकि 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार 246 और मृतकों का आंकड़ा 772 तक पहुंच गया है।