Prisoner escaped from open prison
Representational Pic

    Loading

    भिवंडी. मुंबई-नासिक महामार्ग (Mumbai-Nashik Highway) राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा क्वारन्टीन सेंटर (Tata Amantra Quarantine Center) में कल्याण स्थित आधार वाड़ी कारागार से आए 2 कोरोना संक्रमित उपचाररत कैदी (Prisoner) 15 मंजिल इमारत के ऊपर से बाथरूम की पाइप पकड़कर नीचे उतर कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्वारन्टीन सेंटर में कार्यरत पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। घटना के उपरांत 4 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित टाटा आमंत्रा क्वारन्टीन सेंटर में कल्याण स्थित आधार वाड़ी कारागार से 2 कोरोना संक्रमित कैदी गाजीदारा जाफरी  (25) व खुर्शीद अब्दुल हमिद शेख (33) पुलिस सुरक्षा में कोविड उपचार के लिए 19 अप्रैल को एडमिट हुए थे। घटना के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम को दोनों कोरोना पीड़ित कैदी पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को धत्ता देते हुए 15वें मंजिल से इमारत के पिछले भाग में लगी बाथरूम की पाइप के सहारे नीचे उतर कर चम्पत हो गए।

    कोन गांव पुलिस स्टेशन कर रही मामले की जांच

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ठाणे पुलिस कमिश्नर विवेक फसलकर के आदेश पर सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उक्त घटना की तहकीकात कोन गांव पुलिस स्टेशन उप निरीक्षक जीवन शेरखान को सौंपी गई है। पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है।