Corona Updates : 700 new cases of corona in Tripura, total number of infected increased to 56,169
Representative Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में पिछले एक महीने के लंबे अंतराल के बाद कोरोना (Corona) का संक्रमण थोड़ा सा कम होता नजर आ रहा है और एक दिन में 3000 से कम नए केस सामने आया हैं। ऐसे में ठाणे, केडीएमसी और नवी मुंबई महानगरपालिका के साथ जिले के अन्य क्षेत्रों में जैसे मीरा-भायंदर, उल्हासनगर आदि महानगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना मरीजों का आंकड़े में अब कमी देखी जा रही है। जो जिला वासियों के लिए राहत की बात मानी जा रही है। वहीं जिले में एक दिन में 2193 नए मरीज (New Patients) मिले हैं, साथ ही 43 मरीजों की मौत (Death) हो गई। ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या जहां कमी आ रही है तो वहीं मृतकों का आंकड़ा भी घट रहा हैं।  बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पौने पांच लाख के करीब पहुंच गई है और कुल आंकड़ा 474987 तक जा पहुंचा है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 7728 हो गई है।  

    ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर एक सप्ताह की तरह ही सोमवार को भी सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है। यहां पर एक दिन 516 मरीज मिले हैं। हालांकि 9 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आई है। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही हैं। 

    ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 516 नए मरीज मिले

    जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 122773 हो गई है। यहां पर अब तक कुल 1698 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    • कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 498 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 122773 हो गई है। 9 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 1462 हो गया है। 
    • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में सवा महीने के लंबे अंतराल में पहली बार दैनिक आंकड़ा 300 के नीचे देखा गया हैं। सोमवार को एनएनएमसी में 277 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 93521 के करीब पहुंच गई है, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है। यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 1395 हो गई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 288 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 44477 हो गया है। यहां पर एक भी 7 मृतक की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1056 हो गया है।  
    • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में नए मरीजों का आंकड़ा घट रहा है। यहां पर 22 नए मरीज मिले है और यहाँ पर कुल संख्या 9918 हो गई हैं, जबकि यहां पर दो मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 394 पर स्थिर है।
    • उल्हानगर मनपा में 52 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 19075 हो गई हैं, जबकि यहां पर एक मरीज की मौत के साथ अब तक कुल 437 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।    
    • इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 125 मरीज के साथ कुल संख्या 18930 और 5 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 199 हो गई है। अंबरनाथ में 66 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 18014 तक पहुंच गया है। यहां पर 5 मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 376 हो गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 349 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 27354 हो गई है, जबकि 2 नए लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 698 हो गई है।