डोंबिवली में 28 लाख 78 हजार की शराब जब्त

Loading

कल्याण. राज्य उत्पादन विभाग के डोंबिवली विभागीय कार्यालय द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा में बनी   क्लासिको मेल्ट व्हिस्की 17 हजार 760 क्वाटर की बोतलें जब्त की हैं. जब्त की गई शराब की कीमत 28 लाख 78 हजार 40 रुपये बताई जा रही है. विदेशी शराब की तस्करी करने वाला आरोपी फरार हो गया है. आगे की जांच पड़ताल  के साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

एक्साइज डिपार्टमेंट के डोंबिवली विभागीय कार्यालय को खबरी द्वारा जानकारी मिली थी कि कल्याण शील  रोड पर  अवैध तरीके से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है, मिली सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने जाल बिछाया और 20 और 21 नवंबर की रात करीब 1 बजे कल्याण शील रोड स्थित आर्या लॉज के सामने एक टेम्म्पो क्रमांक एमएच 05 डीक्यू 7506 गाड़ी में  25 ड्युबलिकेट 25 मोकडोल व्हिस्की के  180 ml 1200 बोतल शराब, कीमत 1 लाख 80 हजार, गाड़ी की कीमत 1 लाख 65 हजार,  3 लाख 45 हजार का माल जब्त कर आरोपी दीपक तेजराव बोरडे (26) को गिरफ्तार कर लिया. कुल 28 लाख 78 हजार 40 रुपए कीमत रुपये का माल जब्त किया गया है.