corona
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले में भले ही कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों (Patients) की संख्या में कमी देखी जा रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ रही हैं। जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं। वैसे मंगलवार की तुलना में बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ वृद्धि देखी गई है। बहरहाल पिछले 24 घन्टे में जिले में 3820  कोरोना के नए मरीज (New Patients) मिले है, जबकि 65 मरीजों की मृत्यु (Death) दर्ज की गई हैं।

    इस प्रकार जिले में अब तक कुल चार लाख 60 हजार 075 कोरोना के संक्रमित मरीज मिल चुके है और 7466 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है। ठाणे महानगरपालिका की सीमा में बुधवार को 971 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 17 हजार 370 हो गया है और 15 मरीजों की मृत्यु एक दिन में दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 1647 तक पहुंच गई हैं।

    KDMC में मिले 1091 नए मरीज 

    कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 1091 नए मरीज मिले हैं और 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल मृतकों की संख्या 1411 और संक्रमितों की संख्या एक लाख 19 हजार 070 तक पहुंच गई हैं। 

    • नवी मुंबई में 634 नए मरीज मिले हैं और 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 91481 और मृतकों की संख्या 1347 तक पहुंच गई हैं। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 377 नए मरीज और 9 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 42627 और मृतकों की आंकड़ा 1010 तक पहुंच गया हैं। 
    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 140 और 4 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 423 और संक्रमितों की संख्या 18601 तक पहुंच चुका हैं। 
    • भिवंडी मनपा क्षेत्र में 39 नए मरीज और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9790 और मृतकों की संख्या 389 है। 
    • इसी तरह जिले के नगरपालिका क्षेत्र क्रमशः अंबरनाथ में 125 नए मरीज और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17474 और मृतकों की संख्या 371 तक पहुंच गई है। वहीं, बदलापुर-कुलगांव में 178 नए कोरोना के केस सामने आए है और 10 मरीजों की मौत पिछले 24 घन्टे में दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 18232 और मृतकों के आंकड़ा 188 तक पहुंच गया हैं। 
    • इसी तरह ठाणे जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में 265 नए कोरोना के केस सामने आए है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई हैं। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 26106 और मृतकों का आंकड़ा 680 तक पहुंच चुका हैं।