India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे: ठाणे जिले (Thane District) में अब नए संक्रमितों के साथ मृतकों के आंकड़े भी कम हो रहे हैं। जिले में 409 नए केस (New Cases) सामने आए है और अंबरनाथ (Ambernath) में सर्वाधिक 15 मरीजों की मौत (Death) के साथ जिले में 26 लोगों की मौत पिछले 24 घन्टे में दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 25 हजार 137 और मृतकों की संख्या 10 हजार 276 तक पहुंच गई है।  

    ठाणे शहर में 86 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख 31 हजार 694 और दो मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों के आंकड़ा 1942 हो गया हैं।   

    नवी मुंबई में मिले 62 नए मरीज

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 110 नए मरीज और दो लोगों मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 2554 और संक्रमितों का आंकड़ा 134790 तक पहुंच गया हैं। नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 62 नए मरीज और 3 की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 98973 और मृतकों की संख्या 1660 तक पहुंच गई हैं। 

    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 9 नए कोरोना के केस सामने आया है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 20665 और मृतकों का आंकड़ा 482 हो गया हैं।
    • भिवंडी में 6 नए केस कोरोना के आए है और एक की भी मौत दर्ज नहीं की गई है। यहां पर मृतकों की संख्या 453 और कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10544 तक जा पहुंची हैं। 
    • मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 43 संक्रमित मरीज और तीन मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1308 और संक्रमित मरीजों की संख्या 49812 तक पहुंच चुकी हैं।
    • अंबरनाथ नगर परिषद में 17 नए मरीज और सर्वाधिक 15 की मौत दर्ज की गई है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 19519 और मृतकों की संख्या 496 हो चुकी हैं। 
    • बदलापुर में 14 नए संक्रमित मरीज के साथ कुल मरीजों की संख्या 20808 और मृतकों की संख्या 254 पर स्थिर है।  
    • जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 62 नए कोरोना संक्रमित नए मरीज पाए गए और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में कुल से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार 332 और मृतकों की संख्या 1098 तक पहुंच चुकी हैं।