schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

  • जिले में अब तक साढ़े 13 लाख लोगों का हो चुका है कोविड टेस्ट

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण अब कम होता दिखाई दे रहा है, जिसका मुख्य कारण अधिक करना का जांच है. जिले में अब तक तक़रीबन 1357318 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 1357318 लोगों का जांच निगेटिव आई है. जबकि करीब 216520 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से अब तक 203991 लोग इस वैश्विक महामारी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं और 7064 ऐक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है. कम होते मरीज और संक्रमण कमी से अब जिला वासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत मानी जा रही है. 

बहरहाल, जिले में सोमवार को सिर्फ 417 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जबकि 15 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल मृतकों का आंकड़ा 5465 तक पहुंच गया है. ठाणे जिले के ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 126 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 3 मरीजों की एक दिन में मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर अब तक कोरोना से 47 हजार 998 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 1176 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

साथ ही तीसरे क्रमांक पर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका है. जहां पर 78 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 1 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1018 और संक्रमितों की संख्या 51 हजार 113 तक पहुंच चुकी है. जबकि दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र है. जहां पर सोमवार को 91 नए मरीज पाए गए और 2 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 45 हजार 567 और मृतकों की संख्या 925 हो गई है. 

मीरा-भाईंदर महानगर पालिका की सिमा में सोमवार को 42 मरीज मिले है और 3 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 123 और मृतकों की संख्या 739 तक पहुंच चुकी है. 

उल्हासनगर और भिवंडी में दहाई के निचे मिले नए मरीज 

इसी प्रकार भिवंडी और उल्हासनगर में पहली बार दही के निचे नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को 24 घंटे में सिर्फ 07 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि एक मरीज को मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 337 और संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 041 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह, उल्हास नगर मनपा की सिमा में 06 नए मरीज और एक की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 394 और मृतकों की संख्या 346 तक पहुंच चुकी है. 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 29 नए मरीज पाए गए है और यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 414 तक पहुँच चुकी है. बदलापुर नगर पालिका की सीमा में 14 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कुल संख्या 7 हजार 528 तक पहुंच चुकी है.

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक चार की मौत  

ठाणे ग्रामीण परिसर के अंतर्गत सोमवार को 24 घंटे में सर्वाधिक चार लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर 24 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 242 और मृत मरीजों की संख्या 551 तक पहुंच चुकी है.