129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को और 5 लोगों ने कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया और 196 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जहां  कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46612 तक पहुंच गई है. क्षेत्र में अब तक 913 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले 24 घन्टों में 442 लोग ठीक होने पर डिस्चार्ज हो भी चुके हैं.

मंगलवार को मिले 196 नए कोरोना मरीजों के मिलने के  बाद  कुल हुई 46612 मरीजों की संख्या में से 42577  मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं औऱ 913 लोगों की मौत हो चुकी है और 3122 एक्टिव कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी इलाज किया जा रहा हैं. सोमवार को मिले 196 कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से 45 मरीज, कल्याण प. से 63 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 51 मरीज, डोंबिवली प. से 26 मरीज, मांडा टिटवाला से 3  मरीज, मोहना से 5 और पिसवली से 3 मरीजों का समावेश हैं. 

डिस्चार्ज हुए मरीजों में 69 मरीज टाटा आमंत्रा, 4 सावलराम क्रीड़ा संकुल कोविड सेंटर से, 6 मरीज बाज आर. आर. हॉस्पिटल से, 4 मरीज पाटीदार कोविड केयर सेंटर से, 3 मरीज डोंबिवली जिमखाना कोविड केयर सेंटर से और 1 आसरा स्कूल कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए. अन्य अस्पतालों एवं  होम आयसोलेशन में से भी कुछ मरीज ठीक हुए हैं, ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हैं.