corona
File Photo

Loading

ठाणे. जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता-घटता दिखाई दे रहा है. कभी संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है तो कभी इसमें कमी देखी जा रही है. नवंबर महीने के मध्य सप्ताह में इसमें कमी नजर आई थी तो अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

बहरहाल, गुरुवार को जिले में 651 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 30 हजार 722 और मृतकों का आंकड़ा 5 हजार 710 तक पहुंच गया है. बुधवार को ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में सर्वाधिक 163 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं. जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 54 हजार 460 और मृतकों की संख्या 1063 तक पहुंच गई है. जबकि दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगरपालिका है, जहां पर 24 घंटे में 146 नए कोरोना के केस सामने आये हैं और दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 48 हजार 625 और मृत मरीजों की संख्या 991 तक पहुंच गई है. 

ठाणे मनपा की सीमा में सर्वाधिक तीन मरीजों की हुई मौत 

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में गुरुवार को 144 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और सर्वाधिक 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार 706 और मृतकों की संख्या 1243 हो चुकी है. मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 61 नए कोरोना के केस सामने आए है और एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 759 और संक्रमितों की संख्या 24 हजार 335 तक पहुंच गई है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में सिर्फ दो नए कोरोना के केस आमने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 294 और मृतकों का आंकड़ा 345 तक पहुंच गई है. 

इसी प्रकार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 38 नए केस दर्ज किये गए हैं. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 940 तक पहुंच गई है और मृतकों की संख्या 353 पर स्थिर है. अंबरनाथ में 19 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 947 और मृतकों का आंकड़ा 290 हो गया है. बदलापुर में 40 नए केस कोरोना के सामने आए और अब तक इससे ग्रसित होने वालों की संख्या 8 हजार 157 तक पहुंच गई है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 38 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. अब तक यहां पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से करीब 18 हजार 258 लोग चपेट में आ चुके हैं, जबकि अब तक 565 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.