फंसे हुए परप्रांतियों के लिए आवास की सुविधा

Loading

नवी मुंबई. कोरोना लॉकडाउन के चलते अपने गांव नहीं जा सके पनवेल के 11 परप्रांतियों को बुधवार को स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर की मदद से अस्थाई आवास मिल गया है. नवीन पनवेल में 11 परप्रांतीय आवास छिन जाने  के कारण टाटपट्टी के नीचे रहने को मजबूर थे.

इसकी सूचना मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन पोपट ने जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर को व्यथा सुनाई जिसके बाद स्थानीय नगरसेवक संतोष शेट्टी, गगनसिंह आनंद, आदि ने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था की. बता दें कि वर्तमान स्थिति में ऐसे सैकड़ों बेघर एवं बेहाल परप्रांतीय मजदूर हैं जिनके पास रहने और खाने पीने की चीजें नहीं बची हैं. 11 लोग ऐसे ही थे जिनके पास निवारा तक नहीं बचा था. बारिश और आंधियों से बचने ये कंटेनर ट्रक के नीचे दिन गुजार रहे थे.