Action on more than 1400 people for violating Corona rules

    Loading

    कल्याण. कोरोना महामारी का चैन तोड़ने के लिए केडीएमसी (KDMC) और पुलिस (Police) विभाग की तरह ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। कल्याण पश्चिम के प्रत्येक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा आटो रिक्शा चालकों (Auto Rickshaw Drivers) का आरटीपीसीआर जांच, कोविड नियमों का उल्लंघन, दो से अधिक सवारी ढ़ोने वाले एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले रिक्शा चालकों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है।

    कल्याण यातायात पुलिस के इंचार्ज सुखदेव पाटिल ने बताया कि 27 वाहनों को जप्त करते हुए अब तक 1400 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यातायात पुलिस निरीक्षक पाटिल ने कहा कि यह मुहिम जारी रहेगी और कोरोना काल में शासकीय आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

     गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने रिक्शा चालकों के लिए आरटीपीसीआर जांच के साथ-साथ अन्य कोरोना नियमों का उलंघन करने वाले रिक्शा चालकों  के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने  युद्ध स्तर पर कार्रवाई करना शुरू किया है जिसके तहत अबतक 1400 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है।