उद्यान घोटाले की जांच रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

Loading

नवी मुंबई. लॉकडाउन के बीच नवी मुंबई के उद्यानों की देखभाल और मरम्मत में 8 करोड़ के कथित घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे की मांग के बाद महानगर पालिका ने कथित घोटाले के लिए दो गुटो में जांच समिति गठित की जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने इस संदर्भ में सवाल के जवाब में कहा कि जांच समिति ने रिपोर्ट जमा कर दिया है. टेक्निकल और लीगल  दो चरणों में की गयी इस जांच की रिपोर्ट मिल गयी है, अब उसके प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गार्डन में ताला, फिर भी देखभाल पर खर्च

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब सारी दुनिया ठप थी तब महानगर पालिका ने शहर के सभी उद्यानों की देखभाल के नाम पर 8 करोड़ की रकम खर्च कर दी जबकि उस दौरान उद्यानों में ताला लगा हुआ था. आरोप यह भी है कि यह ऐरोली की एक संस्था को इस काम के बदले नियमों का उल्लंघन कर 8 करोड़ रुपए भी भुगतान कर दिए गए. बेलापुर की विधायक मंदा म्हात्रे ने इसके खिलाफ मुद्दा उठाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी जिस पर यह जांच समिति बनायी गयी है.