Air gun attack on dog, case registered against unknown accused

    Loading

    ठाणे. एयर गन (Air gun) का इस्तेमाल करना गैरकानूनी हैं इसके बावजूद ठाणे शहर (Thane City) के कासरवड़वली पुलिस स्टेशन (Kasaravadwali Police Station) में एक आवारा कुत्ते (Dog) पर एयर गन से हमला का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल कुत्ते का उपचार ठाणे मनपा द्वारा किया जा रहा है। कासरवड़वली पुलिस स्टेशन के अनुसार, सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।

     गौरतलब है कि कासरवडवली पुलिस स्टेशन परिसर में एक कुत्ते पर एयर गन से हमले की जानकारी ठाणे की एक संस्था को मिली थी। संस्था को जानकारी मिलते ही संस्था ने ठाणे मनपा आपदा प्रबंधन कक्ष की मदद से कुत्ते को पकड़ कर उसका इलाज करवाया। उक्त घटना की जानकारी कासरवड़वली पुलिस को मिलते ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही हैं। 

    पुलिस कर रही सीसीटीवी की जांच

    आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कुत्ते पर दूरी से हमला किया गया था। यदि गोली कुत्ते को ना लग कर किसी व्यक्ति को लग जाती तो उसे अपनी जान गवांनी पड़ सकती थी।