नहीं खोल सकते मनपा के स्कूल : अभिजीत बांगर

Loading

नवी मुंबई. नवी मुंबई के मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने पहली प्रेस कान्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वे नियमों के बाहर जाकर कोई काम नहीं करेंगे. कोरोना और लॉकडाउन इंतजामों पर पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाते हुए नवनियुक्त आयुक्त ने स्कूलों को खोलने से मना कर दिया. आयुक्त ने कहा, कोरोना काल में स्कूलों को खोलने का अधिकार महानगर पालिका के पास नहीं है. राज्य सरकार और शिक्षण मंत्रालय जो गाईडलाईंस जारी करेगा, मनपा उसका पालन करेगी. बता दें कि नवी मुंबई महानगर पालिका के कुल 64 स्कूल हैं जो लॉकडाउन के चलते पूरी तरह बंद हैं. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे मुख्यतः स्लम और सामान्य इलाकों से आते हैं. मनपा विद्यालयों में अधिकांश बच्चे मिड डे मिल की लालच में पढ़ने आते हैं. स्कूल बंद होने से ऐसे बच्चों को दो वक्त का भोजन भी छिन गया है.

स्कूल चालू करने की उठ रही मांग

प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर आनलाईन क्लासेस की शुरूआत भी हो गयी है. हालांकि गरीब परिवारों के बच्चों के लिए यह व्यवहारिक नहीं है. ज्ञात हो कि पूर्व महापौर सुधाकर सोनावणे ने ऐसे बच्चों की हालत को देखते हुए मनपा स्कूलों को सेफ डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चालू करने की मांग की है. उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन गरीबों के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. ऐसे में आयुक्त से जब यह पूछा गया कि क्या वे गरीब परिवार के बच्चों को सुलभ शिक्षा दिलाने स्कूलों को फिर कब चालू करेंगे तब आयुक्त ने सीधा जवाब दिया कि स्कूलों को चालू करने का अधिकार एनएमएमसी के पास नहीं है. महानगर पालिका सिर्फ राज्य सरकार एवं शिक्षण विभाग के निर्देशों के अनुसार स्कूलों का संचालन कर सकती है. इसलिए फिलहाल स्कूल बंद रहेंगे.