चाबिंद्रा गांव का जल संकट दूर, जलापूर्ति शुरू

  • पार्षद के कार्य से गांववालों में खुशी की लहर

Loading

भिवंडी. चाबिंद्रा गांव सहित आसपास एरिया में वर्षों से रही पानी संकट समस्या का निदान हो गया है. मनपा वरिष्ठ मनपा पार्षद विकास निकम के अथक प्रयासों से मनपा मनपा जलापूर्ति विभाग द्वारा क्षेत्र में वर्षों से निर्मित 20 लाख लीटर पानी क्षमता की पानी टंकी को मुख्य पाइप लाइन से जोड़कर जलापूर्ति शुरू कर दी है. पानी टंकी से जलापूर्ति आरंभ होने से करीब 1 लाख लोगों को पीने का स्वच्छ जल आसानी से मिल सकेगा. पानी टंकी शुरू होने से पानी हेतु रोज किल्लत झेल रहे क्षेत्रवासियों में अपार खुशी फैल गई है.

गौरतलब हो कि चाबिंद्रा सहित आसपास क्षेत्रों की झोपड़पट्टियों में जीवन गुजार रहे हजारों गरीब मजदूरों को वर्षों से पानी संकट से जूझना पड़ रहा था. मनपा वार्ड क्रमांक 3 क्षेत्रीय आरपीआई पार्षद विकास निकम के प्रयासों से भिवंडी मनपा द्वारा करीब 8 वर्ष पूर्व 20 लाख लीटर क्षमता की जलकुंभ का निर्माण किया गया था, बावजूद पानी लाइन नहीं डाली गई थी. जलकुंभ तक मुख्य पाइप लाइन से पाइप लाइन नहीं बिछाए जाने की वजह से जलकुंभ से जलापूर्ति नहीं शुरू हुई थी. मनपा पार्षद विकास निकम के प्रयास से पम्पिंग स्टेशन व पाइप लाइन डालकर जलकुंभ शुरू हो गई है. क्षेत्रवासियों नें पानी संकट का निदान होने से स्थानीय पार्षद निकम का आभार व्यक्त किया है.

हाईमास्ट लाइट से भी लोकार्पण

आरपीआई वरिष्ठ पार्षद के प्रयासों से नागरी दलित वस्ती निधि से रामनगर में हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण भी किया गया, जिससे समूचा परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा उठा है.  पानी टंकी एवं हाई मास्क लाइट लोकार्पण मौके पर मनपा वरिष्ठ पार्षद  विकास निकम,पार्षद शरद धुले, पार्षद राम पाटिल, महबूब सिद्दीकी सहित क्षेत्रवासी बालू सलूकी, मनोज गुप्ता, शेषराव नागरे, रमेश निकम,रवींद्र चव्हाण, नईम अन्सारी, अशोक गायकवाड, विलास बुसरी, रवी उप्पर, रेवनय्य स्वामी, शितलाप्रसाद, बंटी सालवी आदि  गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.