लॉकडाउन के चलते सिडको ने माफ किया बिलंब शुल्क

Loading

मकान धारकों को दिलासा

नवी मुंबई. सिडको ने लॉकडाउन में हाउसिंग योजना के फ्लैट धारकों को बड़ी दिलासा देते हुए पेमेंट भुगतान पर बिलंब शुल्क माफ कर दिया है. संचालक मंडल ने इस पर निर्णय लेते हुए डीपीसी को पूर्णतः माफ कर दिया है. निर्णय के अनुसार 22  अप्रैल से 31 मई की अवधि में जिन पात्र फ्लैट धारकों ने अपना प्रीमियम भुगतान नहीं किया है वे 30 जून तक अपने पेमेंट का भुगतान  कर सकेंगे साथ ही उन्हें किसी भी तरह का विलंब शुल्क नहीं देना होगा.

बता दें कि सिडको ने विविध हाउसिंग योजना के पात्र लाभार्थियों को पेमेंट भुगतान के लिए 30 जून की समयसीमा पहले ही बढ़ा दिया था. अब उस पर लगने वाले लेट फी को भी मुक्त कर दिया है. सिडको पीआरओ प्रिया रतांबे ने बताया कि लॉकडाउन एवं आर्थिक गतिविधियों के ठप्प होने के कारण लाभार्थी पेमेंट कर पाने में असमर्थ थे. येस बैंक 4 दिनों तक बंद रहने के कारण भी कई लोग हफ्ता नहीं भर पाए थे. फिलहाल इस निर्णय से उन्हें बड़ी राहत मिली है.