corona

  • मंगलवार को मिले 461 नए केस, जिले में 14 लोगों की मौत

Loading

ठाणे. पिछले पांच से छह दिनों में जिले में कोरोना (Corona) संक्रमण में उत्तर-चढ़ाव नजर आ रहा है। मंगलवार को जिले में 461 नए मरीज पाए गए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। इस तरह जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona positive patients) की संख्या 2 लाख 33 हजार 785 तक पहुंच गई। वहीं अब तक करीब 5765 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है। 

मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली में सर्वाधिक और इसके बाद ठाणे मनपा की सीमा में अधिक मरीज मिले हैं। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 113 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां पर कुल बाधितों की संख्या 55090 हो गई है। साथ ही 2 की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1073 तक पहुंच गया है।

वहीं ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 105 नए कोरोना मरीज मिले हैं और कुल बाधितों की संख्या 52694 हो चुकी है। जबकि यहां पर मंगलवार को 3 मरीज की मौत दर्ज की गई है और कुल मृतकों की संख्या 1257 है।

नवी मुंबई में कुल मृतकों की संख्या हजार के पार 

इसी प्रकार नवी मुंबई मनपा क्षेत्र ने 95 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 49187 हो गया है। यहां पर भी तीन मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है. यहां 1002 लोगों की इस वैश्विक महामारी से मौत हो चुकी है। 

मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 53 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 24584 हो गई है। साथ ही एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 763 हो चुकी है।

उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 18 नए मरीज के साथ एक की भी मौत दर्ज नहीं की गई। यहां पर कुल मृतकों की संख्या 356 और कुल संक्रमितों की संख्या 11097 तक पहुंच गई है। 

भिवंडी में मिले सबसे कम 02 मरीज, एक की मौत  

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को 02 मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6329 हो गई है। जबकि एक मरीज की मौत के साथ अब तक 347 मरीजों की इस बीमारी से जान जा चुकी है।

बदलापुर में सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत   

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 30 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 8329 हो गई है, जबकि मंगलवार को यहां जिले में एक दिन सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल मौत का आंकड़ा 110 पर है। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 14 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8017 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 292 तक पहुंच चुकी है। 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 17 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 18339 हो गई है और अब तक 565 लोगों की मौत हो चुकी है।