Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

एक दिन में मिले 1793 कोरोना के मरीज, 50 लोगों की हुई मौत 

ठाणे. ठाणे सबसे बड़ा कोरोना संक्रमितों का हॉट स्पॉट सा बन गया है. जिला प्रशासन की तरफ से तमाम कोशिशों के बाद भी ठाणे जिले के शहरी और ग्रामीण जैसे इलाकों में कोरोना के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. अगर सरकारी आंकड़ों की मानें तो अकेले कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका में करीब 580 मामले आ चुके हैं, जबकि ठाणे शहर में गुरुवार को 348 संक्रमित मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है.

पूरे ठाणे जिले की बात की जाए तो कोरोना संक्रमित मरीज 48000 के पार हो चुके हैं यानी मुंबई के बाद सबसे ज्यादा तो कोरोना का संक्रमण ठाणे जिले में ही हुआ है. जोकि जिला प्रशासन के साथ जिला वासियों की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही है.   गुरुवार को 1793 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 50 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रतिदिन मृतक मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 48856 तक जा पहुंचा है. वहीं मृतकों की कुल संख्या 1454 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 580 मरीज मिले हैं. जबकि 6 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 10931 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं और अब तक 164 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 5 दिनों की तुलना में मंगलवार को कम मरीज मिले थे, लेकिन एक बार फिर बुधवार को आंकड़ा चार सौ के पार कर गया था. लेकिन गुरुवार को इसमें कुछ हद तक कमी आई है और 24 घंटे में ठाणे में 348 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 12053 हो गई है. सर्वाधिक 16 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 465 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 239 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 8518 के करीब पहुंच गई है. जबकि 9  लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 278 हो गई है.
  • मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 185 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 4993 हो गया है. यहाँ पर गुरुवार को दो नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 176 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 51 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2583 हो गई है. जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 8 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आकड़ा 134 तक पहुंच गया है.
  • उल्हानगर मनपा में 164 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 3424 हो गई है. यहाँ पर तीन नए मृतकों के साथ अब तक कुल 61 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 36 मरीज के साथ कुल संख्या 1194 हो गई है और एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतक मरीजों का कुल आकड़ा 20 तक पहुंच गया है.  
  •  इसी तरह अंबरनाथ में 50 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 2428 तक पहुंच गया है. यहां पर दो लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 84 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 140 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2732 हो गई है. जबकि तीन लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 72 हो गई है.