maharashtra
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में शनिवार को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के सारे रिकॉर्ड टूट (Record Broken) गए। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 4934 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 19 मरीजों की मौत (Death) हुई है। जिले में अब तीन लाख 32 हजार 666 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही छह हजार 544 मरीजों की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई है।  

    जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ठाणे शहर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित एक हजार 427 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पांच मरीजों की मौत हुई है। शहर में अब तक कोरोना से 82 हजार 125 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक हजार 461 लोगों की मौत हुई है। 

    KDMC में मिले 1241 नए मरीज 

    कल्याण-डोंबिवली में 1241 मरीज मिले हैं। यहां चार मरीजों की मौत हुई है। केडीएमसी क्षेत्र में अब तक 82 हजार 423 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक हजार 266 लोगों की मौत हुई है।  

    • उल्हासनगर में 163 नए मरीज मिले हैं। हालांकि यहां एक मरीज की मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14 हजार 413 और मृतकों का आंकड़ा 380 पर पहुंच चुका है। 
    • भिवंडी में 141 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा सात हजार 989 और मृतकों की संख्या 363 पर पहुंची है। 
    • मीरा-भायंदर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित कुल 349 नए मरीज मिले, जबकि चार मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार 655 और मृतकों की संख्या 833 हो गई है। 
    • अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए। अंबरनाथ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार 313 पर पहुंच गई है, जबकि 320 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। 
    • बदलापुर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित 206 नए मामले मिले। यहां कुल 12 हजार 882 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही उपचार के दौरान 125 मरीजों की मौत हुई है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 81 नए मरीज मिले हैं। ग्रामीण में एक मरीज की मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार 204 पर पहुंच गया है, जबकि अब तक 610 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है।