Maharashtra Corona Updates: NMMC's initiative, financial help will be given to the children orphaned due to Corona

Loading

नवी मुंबई. मनपा आयुक्त का पदभार संभाल चुके अभिजीत बांगर के लिए कि सामने कोरोना की रोकथाम करने की सबसे बड़ी चुनौती है. नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम करने के लिए वह क्या कदम उठाने वाले हैं. इस पर अभी से नवी मुंबई मनपा के क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की नजरें टिक गई हैं. गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा 23 जून को तत्कालीन मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल का तबादला किया गया था. उस समय नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 5072 थी. जबकि इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 177 थी. उस समय किन्ही कारणों से मिसाल का तबादला रोक दिया गया था. अब मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 हजार 273 तक पहुंच गई है. वहीं इस बीमारी से हुई मौत की संख्या 318 हो गई है.

23 दिनों में दोगुना हुई मरीजों की संख्या 

मनपा आयुक्त के तौर पर अभिजीत बांगर ने 14 जुलाई को अपना पदभार संभाला है. 23 जून से 15 जुलाई के दौरान नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में हर दिन 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मरीज पाए गए हैं. जिसके चलते विगत 23 दिनों के दौरान नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है. ऐसी विकट परिस्थिति में मनपा आयुक्त के तौर पर कोरोना की रोकथाम करने के लिए बांगर किस तरह के उपाय करने वाले हैं. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.

-राजीत यादव