One more death from Kovid-19 in Jammu and Kashmir, death toll 54

Loading

  • 24 घंटे में 51 मरीजों की हुई मौत
  •  1226 मिले नए मरीज 

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले 2 दिनों से फिर से जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंचता नजर आ रहा है,वहीं मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है. जो जिला वासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ है. बहरहाल गुरुवार को कोरोना से 1226 नए संक्रमित मरीज मिले है, जबकि 24 घंटे के भीतर 51 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख दो हजार 802 हो गया है और कुल मृतकों की संख्या दो हजार 925 तक पहुंच गई है.  

KDMC में फिर मिले सर्वाधिक 330 मरीज

ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर सर्वाधिक 330 कोरोना के मरीज मिले है, जबकि 24 घंटे के भीतर 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार 547 और मृतकों की संख्या 475 तक पहुँच चुकी है. इसके बाद दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगर पालिका है जहाँ पर 317 नए संक्रमित मरीज पाए गए है. जबकि 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार 757 और मृतकों की संख्या 493 हो गई है. 

ठाणे महानगर पालिका तीसरे स्थान पर 

  •  इसी प्रकार पिछले एक सप्ताह से संक्रमितों मरीजों में मामले में ठाणे महानगर पालिका तीसरे स्थान पर है. यहां पर गुरुवार को 193 नए मरीज पाए गए है और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22 हजार 723 और मृतकों का आंकड़ा 721 के ऊपर जा पहुंचा है. 
  • मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र में 146 नए मरीज पाए गए है और 9 मरीजों की एक दिन में मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 242 और मृतकों की संख्या 337 हो गई है. 
  •  भिवंडी महापालिका क्षेत्र में 16 नए मरीज दर्ज किये गए है. हालांकि यहां पर किसी भी नए मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 842 हो चुकी है. 
  • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 46 नए मरीज और 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज हुई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 258 और मृतकों की संख्या 168 हो गई है. 
  • अंबरनाथ नगर परिषद क्षेत्र में गुरुवार को 35 नए मरीज और 3 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 393 और मृतकों का आंकड़ा 171 हो गया है. 
  • बदलापुर नगर परिषद क्षेत्र में 61 नए मरीज पाए गए है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 276 हो गई है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से सबसे अधिक मौत का मामला दर्ज हो रहा है. गुरुवार को यहां पर 82 नए मरीज पाए गए है तो सर्वाधिक 11 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है. यहां पर कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 764 और मृतकों का आंकड़ा 238 तक जा पहुंचा है.