विधायक निधि से विकास कार्यों का शुभारंभ

Loading

नवी मुंबई. उरण के कोलखे पारपुंड गांव से पलस्पे फाटा तक नदी के संरक्षण दीवार बनाने के साथ ही बुधवार को कई विकास कार्यों की शुरूआत हुई। यह कार्य उरण के एमएलए महेश बालदी की विधायक निधि से किए जा रहे हैं। तालुका अध्यक्ष अरुण भगत ने स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में इन विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

बता दें कि जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनमें पलस्पे फाटा नदी का संरक्षण दीवार बनाने, डेरवली में मूर्ति विसर्जन घाट तैयार करने, खानवले में आंतरिक सड़क बनाने और तुरमाले में रास्तों का कांक्रीटकरण का काम शामिल हैं।  गुरूवार को भी यहां के पिंपलआली में आंतरिक मार्ग बनाने, चावणे में जलशुद्धीकरण केन्द्र से पानी टंकी तक पाईप लाईन डालने के साथ ही जाताड़े में आंतरिक रास्ते तैयार करने के काम का शिलान्यास होने वाला है। इस दौरान राजेंद्र पाटील, विभागीय अध्यक्ष अनेश ढवले, युवा मोर्चा के तालुकाध्यक्ष आनंद ढवले, सरपंच निलेश म्हात्रे, सुनिल गवंडी, योगेश लहाने, आदि मौजूद थे।