मानसून की बेरुखी के चलते अब मोरबे का भरना असंभव

Loading

नवी मुंबई. कर्जत तहसील के तहत आने वाले नवी मुंबई महानगरपालिका के मोरबे जलाशय के क्षेत्र में इस साल मानसून की बेरुखी शुरू जारी थी. जो अब तक कायम है. जिसके चलते अब इस जलाशय के पूरी तरह से भरने की संभावना पर पूर्ण लगते नजर आ रहा है.

88 मीटर की जल संचय की क्षमता वाले इस जलाशय के क्षेत्र में 21 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 22 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक मात्र 16.80 मिमी बारिश हुई. जिसके बाद इस जलाशय का जल स्तर अब 86.10 मीटर तक पहुंच गया है. बता दें कि विगत वर्ष अगस्त के महीने में यह जलाशय लबालब हो गया था.

मनपा के क्षेत्र में रुक-रुक कर हुई बारिश

वहीं दूसरी ओर नवी मनपा के तहत आने वाले क्षेत्रों में 21 सितंबर की सुबह 8.30 बजे से 22 सितंबर की सुबह 8.30 बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई. इस बारिश के दौरान क्षेत्र में 28.78 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार इस बारिश के दौरान बेलापुर विभाग में 43. 40 मिमी, नेरुल 34.60 मिमी, वाशी 18.70  मिमी, कोपरखैरने 32. 20 मिमी व ऐरोली विभाग में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.