डोंबिवली MIDC में भंगार के गोदाम में भीषण आग

  • लाखों का सामान जलकर ख़ाक

Loading

कल्याण. डोंबिवली (पूर्व) MIDC के फेज 2 में एक भंगार के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। आगजनी की घटना से डोंबिवली (Dombivli) से लेकर कल्याण तक चारों तरह धुआं ही धुआं छा गया और नागरिकों में खलबली मच गई।  

मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व शहर से सटे एमआईडीसी के फेज 2 सोनारपाड़ा स्थित दशरथ म्हत्रे चाल के पीछे एक भंगार के गोदाम में दोपहर 2 बजे के करीब भंगार सामग्री में अचानक आग लग गई  और देखते देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि गोदाम में रखे अन्य सामानों में से  एक के बाद एक तेज धमाके हो रहे थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुये कल्याण डोंबिवली तथा उल्हासनगर, भिवंडी, अंबरनाथ  एवं आसपास से 20 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची औऱ  आग पर बुझाने में लग गई।

संबंधित विभाग से मिली जानकारी  के अनुसार इस अग्निकांड में किसी के जख्मी अथवा हताहत होने की खबर नहीं है, मगर भंगार गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। मानपाड़ा पुलिस आग कैसे लगी, इसका पता लगाने के साथ ही आगे की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।