And 29 patients were found, 1,377 positive numbers-sample infection in Galli, Itwara, Yash Colony

Loading

  • कुल मृतक मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 2500 के पार   

ठाणे. जिले में कोरोना संक्रमण में पिछले 7 दिनों से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा था, जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मंगलवार को जिले में पहली बार संक्रमित मरीजों ग्राफ हजार के नीचे दिखाई दिया और जिले में 948 नए मरीजों के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 91 हजार के पार पहुंच गया है साथ ही 35 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल मरीजों की संख्या 91102 हो गई तो मृतकों का आंकड़ा 2500 को पार कर कुल संख्या 2516 तक पहुंच गया है. 

68598 मरीज हुए ठीक 

मंगलवार तक 68598 से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 19628  है. जिले में कुल दो लाख 92 हजार 166 लोगों का टेस्ट किया गया है और और अब तक 195585 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया है. 

नवी मुंबई में मिले सबसे अधिक 253 कोरोना संक्रमित 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पिछले 10 दिनों से कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका और ठाणे मनपा क्षेत्र क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे थे, लेकिन अब इसमें कमी देखी जा रही है. मंगलवार को नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 253 कोरोना के मरीज मिले है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 16679 के करीब पहुंच गई है, जबकि 3 लोगों की मौत हुई है. यहां पर कुल मृतकों की संख्या 400 पार करते हुए अब 437 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

ठाणे में 212 नए मरीज मिले 

ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में ठाणे में 212 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 20151  हो गई है. वहीँ 8 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 665 मरीजों की मौत हो चुकी है.

KDMC में 8 मरीजों की मौत   

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में 154 मरीज मिले है, जबकि 8 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहां पर अब तक कुल 21061 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके है और अब तक 395 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 88 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 5524 हो गया है. यहां पर 1 नए मृतक के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 14 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 3685 हो गई हैं, जबकि यहां पर 24 घंटे के भीतर 3 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. साथ पर कुल आंकड़ा 208 तक पहुंच गया है. उल्हासनगर मनपा में 44 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 6988 हो गई हैं, जबकि यहां पर 3 नए मरीजों के साथ अब तक कुल 145 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. 

अंबरनाथ में सबसे कम मिले 12 मरीज    

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 61 मरीज के साथ कुल संख्या 2806 हो गई है. यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 48 हो गया है. इसी तरह अंबरनाथ में 12 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 3949 तक पहुंच गया है. यहां पर 2 मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 158 हो गया है. 

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर 110 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6959 हो गई है. जबकि 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 172 हो गई है.