कल्याण पूर्व में मुफ्त एंटीजेन टेस्ट, नागरिकों का मिला भारी प्रतिसाद

Loading

31 लोगों ने कराया एंटीजेन टेस्ट 2 मिले पॉजिटिव, 29 रहे निगेटिव

कल्याण. जीरो कोरोना मिशन  संकल्पना के तहत  कल्याण पूर्व खडेगोलवली में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक  चले मुफ्त एंटीजेन टेस्ट शिबिर को स्थानीय लोगों का भारी प्रतिसाद मिला जिसमें 31 लोगों ने अपना एंटीजेन टेस्ट कराया जिसमें 2 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी बांकी 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

कल्याण पूर्व खडेगोलवली स्थित गोदाताई परुलेकर कडोमपा विद्यालय में शनिवार को  कोरोना समुपदेशन समिति पूर्व नगरसेवक प्रकाश बालकृष्ण तरे, पूर्व नगरसेविका संध्याताई जगदीश तरे के संयुक्त तत्वाधान जीरो कोरोना मिशन संकल्पना के तहत आयोजित मुफ्त एंटीजेन टेस्ट शिबिर का 

उद्घाटन पूर्व नगरसेवक प्रकाश बालकृष्ण तरे के हाथों किया गया इस अवसर पर अनिल काकडे, पूर्व नगरसेविका संध्याताई जगदीश तरे, बालासाहेब बिडवे सर, शशिकांत गायकर, गणेश(बंटी) तरे, राजू पवार, शिल्पा टाकलकर, मामा नकाशे, विजय पाटिल, केडीएमसी  आरोग्य विभाग के अधिकारी नरमवर साहेब के साथ अन्य चिकित्सा विभाग के उपस्थित सभी कर्मचारियों का विशेष कार्यकारी अधिकारी समाजसेवक जगदीश बालकृष्ण तरे ने आभार व्यक्त किया.