खारघर का गोखले स्कूल बना कैदियों का क्वारंटीन सेंटर

Loading

नवी मुंबई. खारघर का गोखले स्कूल आज कल बच्चों की बजाय कैदियों के लिए उपयोग हो रहा है. यहां तलोजा जेल के 40 से अधिक उन कैदियों को रखा गया है जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. यहां 11 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है. बता दें कि गोखले स्कूल खारघर के बीचोबीच मौजूद है. हालांकि लॉकडाउन के कारण बंद यह स्कूल अब छात्रों की बजाय तलोजा जेल के कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए क्वारंटीन सेंटर बन गया है. यहां सुरक्षा के खास इंतजाम जरूर किए गए हैं लेकिन स्थानीय नागरिक शहर के बीचोबीच कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने से नाराज हैं और सेंटर को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं.