शर्तों व समय की पाबंदी से नहीं खुल रहे होटल बार

Loading

कल्याण. राज्य सरकार की अनुमति के बाद भी कई शर्तों एवं समय सीमा के चलते कई होटल बार बंद ही हैं, होटल संचालकों का कहना है कि राज्य में होटल रेस्टोरेंट बार को 50% उपस्थित के साथ ही अन्य कई शर्तों के साथ सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति तो दे दी है. मगर स्थानीय कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका प्रशासन ने कोरोना के प्रभाव को रोकने का हवाला देते हुए सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही होटल रेस्टोरेंट बार खोलने को कहा है, जिससे पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहे होटल बार संचालक उक्त शर्तों से नाखुश हो गए हैं और कई होटल संचालकों ने अपना होटल खोलने की बजाय बंद ही रखना उचित समझा है.

कल्याण में डिवाइन होटल बार रेस्टोरेंट के संचालक जगदीश आर. सिंह का कहना कि सरकार ने 50% उपस्थिति की अनुमति दी है तो लायसेन्स फीस भी 50% लेनी चाहिए, पूरी फीस क्यों और टैक्स कम करना चाहिए. पूरा टैक्स क्यों, दिन में होटल बार में ग्राहक नहीं आते शाम से आते हैं और स्थानीय मनपा प्रशासन ने 7 बजे तक ही मोहलत दी है तो पर प्रशासन  का यह मानना है कि कोरोना क्या 7 बजे के बाद ही फैलता है, दिन में नही फैलता ऐसा सवाल खड़ा करते हुए  50 % उपस्थित की शर्त है तो लायसेंस फीस भी 50% ली जानी चाहिए और कमसे कम 10 बजे तक होटल खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए.  ऐसी मांग होटल संचालक व भवन निर्माता जगदीश सिंह ने शासन प्रशासन से की हैं. हालांकि मनपा प्रशासन की का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह जरूरी उपाय किये जा रहे हैं.