चित्र रथ का उद्धघाटन, घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण

Loading

ठाणे. कोरोना के संकट काल में राज्य सरकार ने रहिवासियों के लिए “मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी”  मुहिम शुरू की है, जिसे प्रत्येक रहिवासियों तक पहुंचाने का निर्देश राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को दिये हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए और नियमों का कड़ाई से पालन करने व ठाणे जिला को कोरोना मुक्त करने के लिए जागरूकता चित्र रथ जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रुपाली सातपुते की संकल्पना से तैयार किया गया. इस चित्र रथ का उद्धघाटन  जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा लोणे ने किया और ग्रामीणों से इसका लाभ लेने की अपील की है.

ठाणे जिला परिषद आरोग्य विभाग के माध्यम से ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम के अंतर्गत घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने  कोरोनामुक्त महाराष्ट्र के लिए सभी लोगों से आवाहन किया है. इस आवाहन के प्रतिसाद के रूप में ठाणे जिला कोरोनामुक्त करने के लिए जिला परिषद के माध्यम से विशेष प्रयास किया जा रहा हैं. आशा व अंगणवाड़ी सेविकाओं के सहयोग से जनता के बीच जाकर को लोगों को जागरूक  किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षित अंतर, बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने जैसे त्रिसूत्रीय मंत्र का उपयोग करने का आवाहन भी श्रीमती लोणे ने किया हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के संदर्भ में सतर्कता बरतने और मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी में प्रशासन का सहयोग देकर गतिशीलता प्रदान करने की अपील भी लोने ने ग्रामीण जनता से किया हैं.