आस्था व श्रद्धा के साथ ज्युतिया माता की पूजा

Loading

उल्हासनगर. अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना करने लिए प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी स्थानीय रेलवे स्टेशन के करीब गणेशघाट पर  बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई व पूजा अर्चना कर ज्युतिया माता (महालक्ष्मी) की पूजा  की.  सैकडों उत्त्तर भारतीय महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल व्रत रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्युतिया माता (महालक्ष्मी) की पूजा अर्चना की.

बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति से गणेश घाट धार्मिक वातवारण में रमगया था. बता दें कि ज्युतिया व्रत को लेकर आस्‍था है कि इसे करने से भगवान जीऊतवाहन, पुत्र पर आने वाली सभी समस्याओं से उसकी रक्षा करतें हैं. इस व्रत को विवाहित महिलाएं पूरे दिन भर निर्जल रहकर यह व्रत रखकर करती हैं. मान्‍यता है कि इसे करने से पुत्र प्राप्ति भी होती है.