129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

 मिले 524 नये मरीज, 9 लोगों की हुई मौत

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र ठाणे मनपा को पीछे छोड़ ठाणे जिला में सभी मनपाओं में टॉप पर आकर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. गुरुवार को और 524 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद जहां  कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14598 तक पहुंच गई है, वहीं गुरुवार को 9 लोगों की मौत होने कर बाद कुल मृतकों की संख्या 225 हो गई है.

कल्याण डोंबिवली मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक मिले 14598 मरीजों में से 8165 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए हैं और 6208 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, वहीं कोरोना से लड़ते हुए 225 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौफ़ और बढ़ गया है.

गुरुवार को मिले नये मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व परिसर में 101 मरीज, कल्याण पश्चिम परिसर में 134  मरीज, डोंबिवली पूर्व परिसर में 141 मरीज, डोंबिवली पश्चिम परिसर में 106 मरीज, मांडा टिटवाला परिसर में 4  मरीज, मोहना परिसर में 33  मरीज और पिसवली परिसर में 5  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह नाकाफी ही साबित हो रही  है. जुलाई माह  के वीते 16  दिनों में कुल 8023 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं और 102 लोगों की 16 दिनों में मौत हो चुकी है.