लॉकडाउन में दुकानों के पिछवाड़े से बिक रही शराब

Loading

नवी मुंबई. लॉकडाउन की सख्ती के बीच नवी मुंबई में दारू शराब की दुकानों पर भीड़ जमा होने लगी है. हालांकि वाईन शॉप को अभी खोलने की परमिशन नहीं मिली है लेकिन दुकानों के पिछवाड़े से शराब की जोरदार बिक्री शुरू हो गयी है. ऐरोली से लेकर बेलापुर, पनवेल हर तरफ जहां भी देखिए हर वाईन शॉप के सामने 10 से 20 लोग परिक्रमा करते दिख जाएंगे. इसका पीछा करने पर पता चला कि दारू सामने से नहीं बल्कि पिछवाड़े से बिक रही है. दुकानों पर मोबाईल नंबर लिख दिए गए हैं जिसे शराब चाहिए उस पर फोन करता है और कोई कामगार दारू दे जाता है. इसका खुला खेल वाशी के एपीएमसी और बेलापुर इलाके में साफ तौर पर देखने को मिला. जहां लोग शराब लेकर जाते दिखे. हालांकि दुकानों के शटर बंद हैं लेकिन कारोबार चालू है. अधिकारियों से बात करने पर जवाब था, देखते हैं.

पूरी नवी मुंबई में चालू है गुजरात मॉडल

बताते चलें कि गुजरात में दारू शराब की विक्री पर पाबंदी है लेकिन वहां ठहरने वाले हर तरह की वाईन मिलने का दावा करते हैं. इसका एक पैटर्न खारघर में देखा जा सकता है. कहने के लिए यह नो लिकर जोन है लेकिन सबसे अधिक शराब की खपत खारघर में होती है.लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच नवी मुंबई की हालत पूरी तरह खारघर जैसी हो गयी है. दिखाने के लिए कहीं भी शराब की दुकाने नहीं खुली हैं लेकिन हर दुकानदार चोरी छिपे इसकी जोरदार बिक्री कर रहा है. हमने इस तस्वीर भी उतारी जिसमें वाईनशॉप का कामगार जो काम कर रहा है वह पुलिस और लॉकडाउन की सख्ती का खुला सबूत देता है.