मनसे के ओमकार माली ने किया राकां में प्रवेश

Loading

ठाणे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे शहर नेता व सांस्कृतिक विभाग के ठाणे व पालघर जिला के अध्यक्ष डॉ. ओमकार माली ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. इस दैरान उन्होंने कहा कि पिछले चौदह सालों से वह मनसे के लिए समर्पण भाव से कार्य कर रहे थे. वहीं उनके पिता हरी माली भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.  मनसे में पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करने वाले लोगों को पार्टी से दरकिनार कर दिया जाता है. 

डॉ. ओमकार माली ने गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड व शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के नेतृत्व में राकां के मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय में जाकर राकां की सदयता ग्रहण की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री जयंत पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले व राकां प्रदेश युवक अध्यक्ष मेहबूब शेख की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया. इनके प्रवेश से ठाणे मनसे को बड़ा झटका लगा है और आने वाले मनपा के चुनाव में इसका बड़ा नुकसान होगा और राकपा को इसका लाभ मिलेगा.