नवी मुंबई मेट्रो लाइन का होगा विस्तार

Loading

  • तलोजा एमआईडीसी मिट्टी का परीक्षण शुरू 

नवी मुंबई. नवी मुंबई मेट्रो की बेलापुर-पेंधर परियोजना का विस्तार तलोजा एमआईडीसी तक करने का निर्णय सिडको के द्वारा लिया गया है. जिसके लिए उसने अब तलोजा एमआईडीसी के क्षेत्र में मिट्टी के परीक्षण का काम शुरू कराया है. गौरतलब है कि सिडको के द्वारा नवी मुंबई मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में बेलापुर से पेंधर तक मेट्रो लाइन व स्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है. अब इसे तलोजा एमआईडीसी तक बढ़ाने का फैसला उसने लिया गया है. जिसकी दूरी पेंधर से तलोजा एमआईडीसी तक साढे 4 किलोमीटर होगी, जिसमें तलोजा एमआईडीसी का 2 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है. जिसमें नायका स्टील, ग्रोवेल मर्कनटाइल, टीआईए कार्यालय व तलोजा एमआईडीसी पुलिस कार्यालय (कलंबोली) का प्रमुख रूप से समावेश होगा.

टीआईए द्वारा जारी थी विस्तार की मांग 

तलोजा एमआईडीसी के क्षेत्र में काम करने वालों को मेट्रो सेवा का लाभ मिले. इसके लिए तलोजा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शेट्टी के द्वारा सिडको के एमडी से सतत मांग की जा रही थी. जिसे सकारात्मक रूप से लेते हुए सिडको के द्वारा मेट्रो का विस्तार तलोजा एमआईडीसी तक करने का निर्णय लिया गया है. मिट्टी परीक्षण के बाद सिडको इस काम  की निविदा निकाल सकती है.सिडको के इस निर्णय का स्वागत करते हुए शेट्टी ने टीआईए की ओर से सिडको का आभार व्यक्त किया है.