129 new patients found on Sunday in KDMC

  • शनिवार को मिले 203 नए कोरोना मरीज, 2 लोगों की हुई मौत

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. 1737 कोरोना एक्टिव मरीजों का विभिन्न कोरोना केयर अस्पतालों में उपचार चल रहा है और 1057 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

शनिवार को मिले 203 नए मरीजों और 2 लोगों की हुई मौत के बाद कडोमपा क्षेत्र में जहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 53760 तक पहुंच गई है, वहीं 1057 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पिछले 24 घन्टों में 103  लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

शनिवार को 203 नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद  कुल हुए 53760 मरीजों की संख्या में से 50966 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं. 1057 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 1737 एक्टिव कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अभी भी उपचार चल रहा है.

शनिवार को मिले 203 नए कोरोना  मरीजों में कल्याण पूर्व से 23 मरीज, कल्याण प. से 58 मरीज, डोंबिवली पूर्व से 66 मरीज, डोंबिवली प. से 45 मरीज, मांडा टिटवाला से 2 मरीज, मोहना से 8 मरीज और पिसवली से 1 मरीज का समावेश है.