Wardha Corona

Loading

अंबरनाथ. अंबरनाथ में कोरोना मरीज की संख्या अब  114 हो गई है. गुरुवार को 18 एवं शुक्रवार को 11 नए मरीज मिले हैं. 64 मरीजों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक 764 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. 76 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोना से शहर में 3 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है तथा 47 पॉजिटिव इलाज के बाद अच्छे होकर घर चले गए है. 358 लोग होम कवारंटीन में है. वहीं नपा के कोविड सेंटर में 38 का इलाज चल रहा है.

शहर में 20 स्थान को प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किए गए हैं, इनमें कैलास नगर, नेताजी मार्केट, न्यू कॉलोनी, जैनम रेसीडेंसी, शिवगंगा नगर, सार्थक बिल्डिंग, रॉयल पार्क, पनवेलकर कैंपस, फार्मिंग सोसायटी, धारा रेसीडेंसी, मोरिवली पाडा आदि का समावेश है. शुक्रवार को 4 मरीजो को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, इन 4 के अच्छे होकर घर पहुंचे पर घर वालो तथा पड़ोसियों ने चारों का गर्मजोशी से स्वागत किया. 

नए मरीज             11

कुल मरीज          114 

ठीक हुए              47  

मृत                       3