schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में प्रतिदिन कोरोना के संक्रमण में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को जहां आंकड़ा 2000 के आसपस था, वहीं गुरुवार को इसमें कुछ हद तक कमी आई है. इस प्रकार जिले में गुरुवार को एक हजार 749 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 343 और मृत मरीजों की संख्या 4 हजार 269 तक पहुंच चुकी है. 

 जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर जिले के कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 481 नए मरीज मिले हैं और सबसे अधिक 10 मरीजों की मौत पिछले एक दिन में दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 412 और मृतकों की संख्या 795 तक पहुंच गई है. 

इस प्रकार ठाणे महानगर पालिका की सीमा में 389 नए मरीज मिले हैं और 8 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 34 हजार 379 और मृत मरीजों की संख्या 953 तक पहुंच चुकी है. नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 325 मरीज मिले है और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 34 हजार 499 और मृत मरीजों की संख्या 722 के ऊपर जा पहुंची है. 

मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 216 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 309 और मृतकों की संख्या 534 हो चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 26 नए संक्रमित मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 860 और दो मृतकों के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 304 हो चुकी है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 69 नए मरीज तो 3 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 282 और संक्रमितों की संख्या 8 हजार 889 तक पहुंच चुकी है. 

इसी प्रकार, अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 50 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 992 और मृतकों की संख्या 221 हो चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 68 नए मरीज मिले हैं और कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार 789 तक पहुंच चुकी है. इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 125 नए मरीज पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मिले है और और संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 214 के ऊपर पहुंच चुका है.