Police arrested two electronic card thieves

    Loading

    भिवंडी. कोन गांव पुलिस स्टेशन  के हद्द में स्थित एयरजेट पिकानाल सुमम पावरलूम फैक्ट्री (Airjet Picanal Sumam Powerloom Factory) और सोमोट कंपनी  (Somote company) सहित विभिन्न कंपनियों के मशीनरी में लगे इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (Electronic Card) चोरी के मामले में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार (Arrested) कर 3 चोरी के मामलों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 44 लाख 5 हजार रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद किए हैं।

    गौरतलब है कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने पत्रकार परिषद में बताया कि कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत मुंबई निवासी कपड़ा व्यवसायी रितेश उत्तम चंद्र शहा के सरवली स्थित कपिल रेयान (इंडिया) प्रा. लिमिटेड कंपनी, सपना इस्टेट के कारखाने में पीछे का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने एयरजेट पिकानाल सुमम लूम‌ मशीन में लगे 72 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जिसकी कीमत 18 लाख रुपए बताई गई चोरी कर फरार हो गए। दूसरी चोरी की घटना में के.जी. सिल्क मिल्स टेक्सटाइल कंपनी, सपना कंपाउंड, सरवली पाडा के सोमोट कंपनी के पावरलूम मशीन में लगे 120 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जिसकी कीमत लगभग 24 लाख बताई गई चोर लेकर चंपत हो गए।

    44 लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद 

    कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत राव पिंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल और उनके टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने समुचित तहकीकात के उपरांत उक्त चोरी में लिप्त कलमेश माताप्रसाद मिश्रा (38) निवासी दिवा और जितेंद्र उमा महतों (38) को उत्तर प्रदेश के गोपालगंज जिले से गिरफ्तार कर लगभग 44 लाख 05 हजार रुपए कीमत के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने भिवंडी तालुका पुलिस थाना अंर्तगत सोनाले गांव के अरटेज फॅब्स लिमिटेड कंपनी से भी 5 लाख 30 हजार कीमत के 53 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड चोरी करना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र उमा महतो के खिलाफ चोरी के 3 अन्य मामले गुजरात पलसाना तथा उमरगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज है।