भिवंडी के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का पेट्रोलिंग मार्च जारी

Loading

भिवंडी. भिवंडी के तेजतर्रार पुलिस उपायुक्त  राजकुमार शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में भिवंडी के भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पीएसआई मुसले के नेतृत्व में बीट मार्शल-2 और -3 के साथ धामनकर नाका, बीएसएनएल आफिस, केसरबाग नाका, हमालवाड़ा, इंडिया होटल, दीवान शाह दरगाह, आज़मी नगर, देवजी नगर, भंडारी चौक, विट्ठल नगर, रतन सिनेमा, सोमा नगर, धामनकर नाका एरिया में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों ने पैदल पेट्रोलिंग किया. इसी तरह शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पीएसआई एच एस चिरमाड़े की अगुवाई में यसआरपीएफ स्ट्राइकिंग नंबर 3 के साथ बेताल पाड़ा, पुलिस चौकी, गैलेक्सी सिनेमा, सागर प्लाजा होटल, हनुमान मंदिर, गायत्री नगर पुलिस चौकी, क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई. 

इसी तरह भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुलिस उपनिरीक्षक एसएन मोरे के मार्गदर्शन में क्वाटर गेट मस्जिद, तीन बत्ती क्षेत्र, मंगल बाजार स्लैब, रामेश्वर चौकी, आनंद दिघे चौक, क्वाटर गेट मस्जिद क्षेत्र में एसआरपीएफ स्ट्राइकिंग दो के पुलिस कर्मचारी के साथ पैदल पेट्रोलिंग की गई. इसी तरह से विभिन्न पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत सभी जगह संवेदनशील क्षेत्रों में अमन शांति वह कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिदिन पुलिस द्वारा गली-मोहल्लों में लगातार गश्त जारी है.