सागर संगम स्टेशन निर्माण को मिलेगी गति

  • सांसद के दौरे में सिडको एमडी ने दिलाया भरोसा

Loading

नवी मुंबई. ठाणे के शिवसेना सांसद राजन विचारे ने सोमवार को बेलापुर के नजदीक निर्माणाधीन सागर संगम रेलवे स्टेशन स्थल का दौरा किया. इस दौरान सिडको के प्रबंध निदेशक डॉ.संजय मुखर्जी समेत रेलवे औऱ सिडको के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे. सांसद ने सिडको एमडी और अभियंताओं से सागर संगम रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों की जानकारी ली और जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बता दें कि सांसद आज कल लंबित रेलवे प्रोजेक्ट का मुआयना कर रहे हैं.

बीते दिन उन्होंने दिघा रेलवे स्टेशन के लिए अधिकारियों संग दौरा किया था. बता दें कि मनपा मुख्यालय के नजदीक निर्माणाधीन सागर संगम स्टेशन उरण सीएसटी रूट का ऐसा स्टेशन है जो खाड़ी के बीच से होकर गुजरता है. इसीलिए इसके निर्माण में कई दिक्कतें हैं. फिलहाल सागर संगम स्टेशन का निर्माण चल रहा है और अंतिम चरण में है. सिडको एमडी संजय मुखर्जी ने निर्माण कार्यों को गतिमान करने और मौजूदा मुश्किलों के समाधान के लिए जरूरी पहल करने का भरोसा दिलाया.