Lack of vaccine in the state, what is the government doing

    Loading

    नवी मुंबई. कोरोना (Corona) के संक्रमण की रोकथाम करने के साथ-साथ कोविड-19 का टीका लगाने का अभियान भी जारी है। इस अभियान के तहत उरण तहसील (Uran Tehsil) की इंदिरा गांधी ग्रामीण अस्पताल, जेएनपीटी और कोप्रोली में टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) बनाए गए हैं। जहां पर विगत 3 माह के दौरान अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है।

    उरण तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र ईटकरे ने  बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में कोविड योद्धाओं को टीका लगाया गया। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का काम जारी है।

    अब 18 से 44 साल के लोगों को भी यह टीका लगाने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है। सरकार से जितने डोज मिल रहे हैं। उन्हें टीका के लिए अपने नाम का पंजीकरण कराने वालों को लगाने का काम किया जा रहा है।