सामाजिक संस्था संघर्ष ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

Loading

उल्हासनगर. कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालते हुए शहर वासियों, परदेशी मजदूरों, पुलिस, मनपा कर्मियों को अपने स्तर पर सहयोग-मदद करने वाले लोंगो में से कुछ प्रमुख समाजसेवियों को उल्हासनगर की सामाजिक संस्था संघर्ष की ओर से पुरस्कृत किया गया.  

संघर्ष के संस्थापक अध्यक्ष पंजू बजाज ने बताया कि रविवार की शाम को धन गुरु नानक डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब के प्रमुख भाई साहिब जसकीरत सिंह व कल्याण के गुरुवर्य अब्दुलभाई बाबाजी की विशेष उपस्थिति व उनके हाथों कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया.

इसमें सेंट्रल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सुधाकर सुराडकर, गुरु गुलराज कुटिया- दरबार के साईं टोनी शिरवानी, जय झूलेलाल मंदिर के प्रमुख भाई लीलाराम,  कल्याण के महेश गायकवाड़, समाजसेवी शिवाजी रगड़े, संजय गुघे, मैनुद्दीन शेख, प्रीतम कुकरेजा, राजा वर्मा, डॉ राजू उतमानी, ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज श्रीकांत धरणे, पुलिस जितेंद्र चव्हाण, सोहम फाउंडेशन शहाड के राजेंद्र देठे आदि को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.