स्टिकर सिखाएंगे सोशल डिस्टेंसिंग

Loading

ठाणे रेलवे पुलिस बल और सिद्धि ट्रैफिक सॉल्यूशन संस्था का उपक्रम

ठाणे. लॉक डाउन के बाद धीरे-धीरे रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ लोकलों को शुरू किया जा रहा है. लोकल में यात्रा के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसलिए ठाणे रेलवे पुलिस और सिद्धि ट्रैफिक सॉल्यूशन संस्था ने मिलकर ठाणे रेलवे स्टेशन पर पैरों के निशानवाला स्टिकर चिपकाना शुरू कर दिया है. ठाणे आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि स्टिकर के लगाने से कुछ हद तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और कोरोना को जल्द से जल्द हराया जा सकेगा.

बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. जब तक कोरोना का कोई इलाज मिल नहीं जाता, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कोरोना बचकर कोरोना को हराने का प्रयास किया जा रहा है. लॉक डाउन को धीरे धीरे खोलकर रेलवे की कुछ लोकल सेवाओं को शुरू किया जा चुका है. रेलवे में यात्रा के दौरान यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन करें इसलिए ठाणे आरपीएफ ने ठाणे रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर एक हाथ की दूरी पर पैरों के निशानवाला स्टिकर लगाया है. जिसे देखकर यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकेंगे. रेलवे पुलिस बल अधिकारियों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से भीड़ कम होगी जिससे दुर्घटनाओं में कमी आना निश्चित है.