वन विभाग ने पकड़ा खैर की लकड़ी का भंडार

  • forest department, well wood, Wood smuggling, Sandal wood

Loading

भिवंडी. भिवंडी तालुका अंतर्गत पड़घा स्थित गांवपाड़ा में जंगलों से अवैध रूप से काटी गयी खैर की लकड़ी (Well Wood) का भंडार वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर बरामद किया है। वन विभाग की कार्यवाही से जंगलों से चंदन (Sandal wood) व खैर लकड़ी की तस्करी (Wood smuggling) करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पड़घा पाच्छापुर मार्ग स्थित राहुर- सावरोली पाड़ा के पास एक मकान के पास भारी मात्रा में कीमती खैर की लकड़ी छिपाकर रखी गई थी. सूचना मिलने पर पड़घा परिक्षेत्र वन अधिकारी संजय धारवणे आदि कर्मचारियों की टीम ने छापामारी कर 59 टुकड़े खैर की लकड़ी बरामद कर जब्त कर ली है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं।